टॉप न्यूज़धर्मयूपी

प्रचंड गर्मी और आग उगलती धुनियों के बीच बैठे बाबा की अग्नि तपस्या।

आसमान से बरसती आग और तपती भीषण गर्मी में बाबा जी को इस हालत में देखकर हर कोई हैरान हो रहा है। दूर-दूर से लोग उन्हें देखने आ रहे हैं।

बिजनौर। इस भीषण गर्मी में खुले आसमान के नीचे चारों तरफ आग जलाकर तपस्या कर रहे बाबा जी की, ये तस्वीर उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से आ रही है जहां एक बाबा आजकल सुर्खियों में है। उन्होंने अपने चारों तरफ गोल घेरे में धुनियाँ लगाकर आग जला रखी है और खुद उसके बीच में बैठकर तपस्या कर रहे हैं। इस तपती आग और भीषण गर्मी में उन्हें इस हालात में देखकर हर कोई दंग और हैरान हो रहा है। वहीं बाबा जी की इस अग्नि तपस्या को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आ रहे हैं।
आपको बता दें कि यह पूरा मामला यूपी के जनपद बिजनौर की धामपुर तहसील का है जहाँ के गांव नरेलीपुर बाकराबाद में महाराज मंगलनाथ अपने चारों ओर आग की धूनी जलाकर इस भीषण गर्मी और तपती धूप में 41 दिनों की अग्नि तपस्या कर रहे हैं। उनकी इस तपस्या को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है, सैकड़ो लोग उन्हें तपस्या करते हुए देखने के लिए गांव पहुंच रहे हैं। उधर बाबा मंगल नाथ को आग उगलती धुनियों के बीच अग्नि तपस्या करते हुए देखने वालों का पूरे दिन तांता लगा रहता है।
वहीं अग्नि तपस्या कर रहे बाबा मंगलनाथ का कहना है कि वह देश की खुशहाली, अमन चैन और शांति के लिए यह तपस्या कर रहे हैं, उधर गांव वालों का कहना है कि जब से बाबा ने यहां आकर तपस्या शुरू की है तो उनके गांव में भी सुखचैन और शांति का एहसास हो रहा है।
गौरतलब है कि ऐसा ही एक मामला यूपी के संभल जिले से आया था, जहां इसी तरह आग की धुनियों के बीच अग्नि तपस्या कर रहे एक बुजुर्ग साधु की मौत हो गई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!