आपको बता दें कि यह पूरा मामला यूपी के जनपद बिजनौर की धामपुर तहसील का है जहाँ के गांव नरेलीपुर बाकराबाद में महाराज मंगलनाथ अपने चारों ओर आग की धूनी जलाकर इस भीषण गर्मी और तपती धूप में 41 दिनों की अग्नि तपस्या कर रहे हैं। उनकी इस तपस्या को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है, सैकड़ो लोग उन्हें तपस्या करते हुए देखने के लिए गांव पहुंच रहे हैं। उधर बाबा मंगल नाथ को आग उगलती धुनियों के बीच अग्नि तपस्या करते हुए देखने वालों का पूरे दिन तांता लगा रहता है।
वहीं अग्नि तपस्या कर रहे बाबा मंगलनाथ का कहना है कि वह देश की खुशहाली, अमन चैन और शांति के लिए यह तपस्या कर रहे हैं, उधर गांव वालों का कहना है कि जब से बाबा ने यहां आकर तपस्या शुरू की है तो उनके गांव में भी सुखचैन और शांति का एहसास हो रहा है।
गौरतलब है कि ऐसा ही एक मामला यूपी के संभल जिले से आया था, जहां इसी तरह आग की धुनियों के बीच अग्नि तपस्या कर रहे एक बुजुर्ग साधु की मौत हो गई थी।