आपदाउत्तराखण्डचारधामटॉप न्यूज़
केदारनाथ में हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, बाल बाल बचे पायलट और यात्री।
केदारनाथ धाम में उस वक्त एक बड़ा हादसा होने से बच गया, जब केदारनाथ धाम हेलीपैड से करीब 100 मीटर पहले क्रिस्टल एविएशन के एक हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण आपातकालीन लैंडिंग हुई। हेलीकॉप्टर में पायलट सहित 06 यात्री सवार थे। हेलीकॉप्टर यात्रियों को लेकर शेरसी हेलीपैड से केदारनाथ धाम आ रहा था। जैसे ही क्रिस्टल एविएशन कंपनी का यह हेलीकॉप्टर केदारनाथ धाम के हेलीपैड के नज़दीक पहुंचा तो अचानक हेली में कुछ तकनीकी समस्या आ गयी, जिस कारण सुबह 7 बजे के करीब केदारनाथ धाम के हेलीपैड से लगभग 100 मीटर पहले ही हेलीकॉप्टर को आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। उधर हेलीकॉप्टर को उड़ा रहे पायलट कल्पेश ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।
गौरतलब है कि केदारनाथ धाम में हेली सेवाओं की अंधाधुंध उड़ाने हो रही हैं। उधर तीर्थयात्री भी बाबा केदारनाथ के दर्शनों के लिए हेली सेवाओं का भरपूर इस्तेमाल कर रहे हैं, ऐसे ही तीर्थयात्रियों को केदारनाथ धाम ले जा रहे क्रिस्टल एविएशन कंपनी के एक हेलीकॉप्टर में सवार यात्रियों में उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब केदारनाथ धाम हेलीपैड से 100 मीटर की दूरी पर हेलीकॉप्टर के रूडर में तकनीकी ख़राबी आ गयी, वहीं हेलीकॉप्टर में आयी तकनीकी खराबी के चलते पायलट ने इमरजेंसी लैंडिग करायी, पायलट की सूझबूझ से हेलीकॉप्टर में सवार सभी यात्री बाल बाल बचे। उधर केदारनाथ धाम हैलीपैड से ठीक 100 मीटर पहले पहाड़ी पर क्रिस्टल एविएशन के इस हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लेंडिंग का कारण हेली के रूडर का ख़राब होना बताया जा रहा है।
वहीं इस पूरे मामले में डीएम सौरभ गहरवार ने बताया कि जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी द्वारा दी गई सूचना के अनुसार क्रिस्टल एविएशन कंपनी के जिस हेलीकॉप्टर ने तीर्थ यात्रियों को लेकर शेरसी से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी, उसमें तकनीकी खराबी आ जाने के कारण हेलीकॉप्टर को आपात स्थिति में केदारनाथ हेलीपैड से पहले ही लैंडिंग करायी गयी। वहीं पायलट की सूझबूझ के कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया, पायलट ने अपना आपा नहीं खोया और सूझबूझ का परिचय देते हुए आपात स्थिति में हेलीकॉप्टर की लैंडिंग करायी। उधर सभी तीर्थ यात्री सुरक्षित हैं सभी को बाबा केदारनाथ के दर्शनों के लिए भेज दिया गया है। साथ ही कहा कि हेलीकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी की जांच करायी जाएगी।