आसमानी आग से बचने को पानी में अठखेलियां करता जंगली हाथियों का झुंड।
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में तापमान 42-43 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। कहर बरपाती और चिलचिलाती धूप के चलते हो रही इस भीषण गर्मी में इंसान तो इंसान वनों में रहने वाले जंगली जानवरों का भी जीना मुहाल हो गया है। आसमान से बरस रही इस आग के चलते लखीमपुर खीरी के दुधवा पार्क के जंगल में विचरण करने वाले जंगली जानवर भी बेहाल और परेशान दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में इंडो-नेपाल बॉर्डर पर मौजूद दुधवा टाइगर रिजर्व से पानी में टस्कर हाथियों के एक झुंड का नहाते और तालाब के पानी में मस्ती करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लोगों द्वारा खासा पसंद किया जा रहा है।
आपको बता दें कि कुछ पर्यटक लखीमपुर खीरी के दुधवा टाइगर रिजर्व में वन्य जीवों का दीदार करने के लिए आए थे, वहीं पार्क में विचरण कर रहे इन पर्यटकों को दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगल में मौजूद एक तालाब में जंगली हाथियों का झुंड दिखाई दिया, जो इस चिलचिलाती धूप और गर्मी से राहत पाने के लिए साथ ही अपने शरीर के तापमान को भी कम करने के लिए पानी में नहाते और अठखेलियां करते दिखाई दिए। वहीं झुंड में मौजूद जंगली हाथी अपने सूंड के पानी भर कर एक दूसरे पर पानी के फव्वारे छोड़ रहे हैं। उधर जल के क्रीड़ा करते हुए इन हाथियों की संख्या लगभग 20 से 25 के आसपास बताई जा रही है। वहीं पर्यटकों ने हाथियों के इस नजारे की वीडियो को बनाकर अपने मोबाइल में कैद कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है वहीं तालाब में मस्ती करते हुए जंगली हाथियों के झुंड की इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
वीडियो देखने के लिए यूट्यूब लिंक पर क्लिक करें..