बिजनौर 15 मई, 2024: जनपद बिजनौर में 14 मई, 2024 से 15 मई,2024 तक आयोजित दो दिवसीय उ.प्र. राज्य स्तरीय अन्डर 9 आयु के बालक वर्ग में लखनऊ के अग्ररार्थ मिश्रा और बालिका वर्ग में गोरखपुर की दीपांजलि श्रीवास्तव ने शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं जनपद बिजनौर के अनय अग्रवाल ने प्रथम पांच में स्थान प्राप्त करते हुए जिले का मान बढ़ाया। बालक वर्ग में अग्ररार्थ मिश्रा, जनपद लखनऊ से दिव्यम तलवार, गौतम बुद्ध नगर से रेयांश कश्यप लखनऊ अनय अग्रवाल जनपद बिजनौर से शिवाय सिंह जनपद प्रयागराज से प्रथम पांच में स्थान प्राप्त करने में सफल रहे।
बालिका वर्ग में दीपांजलि श्रीवास्तव गोरखपुर से प्रांशी निगम जनपद गाजियाबाद से अनुप्रिया यादव प्रयागराज से निहिरा मित्तल आगरा से निविका अरोड़ा गाजियाबाद से प्रथम पांच में स्थान बनाने में सफल रहे।
इस दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता में राज्य भर से आए बालक और बालिकाओं ने अंडर 9 वर्ग में प्रतिभाग किया। जिसका समापन दिनांक 15 मई 2024 को 6 राउंड की प्रतियोगिता के बाद हुआ।
उधर पुरस्कार समारोह में मुख्य विकास अधिकारी जनपद बिजनौर पूर्ण बोरा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जयकरण यादव, जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह, जिला शतरंज एसोसिएशन बिजनौर के सचिव दुष्यंत कुमार, मुख्य ऑर्बिटर आनंद उपस्थित रहे।
पुरस्कार समारोह का आरंभ नन्हे-मुन्ने बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुआ। मुख्य विकास अधिकारी ने अपने उद्बोधन में सभी प्रतिभागियों को प्रतिभाग करने के लिए बधाई दी, तथा उत्तर भारत में शतरंज को बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई एवं इस अभिनव प्रयास के लिए जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल बिजनौर का धन्यवाद ज्ञापित किया।
मुख्य ऑर्बिटर आनंद द्वारा प्रतियोगिता का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। साथ ही अभिभावक तथा प्रतिभागियों का धन्यवाद दिया। प्रतियोगिता कराने में मुख्य ऑर्बिटर आनंद सिंह, सह मुख्य ऑर्बिटर आदित्य, आर्बिटर एकता, रूपा और ओमकार रहे। आयोजक मंडल में वंदना शर्मा, अनंत पंवार, सीमा, नितिन, मेघा, मीनाक्षी, साक्षी आदि उपस्थित रहे।