यूपीवाइल्ड लाइफ
जंगली हाथी के साथ रील बनाने के चक्कर में युवक ने गवांई जान।
बिजनौर। यूपी के बिजनौर जनपद की धामपुर तहसील क्षेत्र के गाँव हबीब वाला में चार हाथियों का एक झुंड आबादी से सटे आम के बाग के पास आ गया। जिसे देखने के लिए गाँव हबीब वाला और बगदाद अंसार के युवक मौके पर पहुंच गए। वहीं इन युवकों ने अपने मोबाइल फोन से हाथियों की वीडियो बनाने शुरू कर दी, तो उनमें से एक हाथी बिगड़ गया साथ ही गुस्सा कर इन युवकों की तरफ दौड़ा और एक 25 वर्षीय युवक पर हमला कर दिया, हाथी ने उसे अपनी सूंड से पकड़ कर जमीन पर पटक दिया और उसकी छाती पर पाँव रख कर कुचल दिया, जिससे वो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को एक निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। जहां पर उसकी हालत को गंभीर देखते हुए, उसे मुरादाबाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। उधर उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
वहीं इस घटना से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई और दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। उधर घटना की सूचना पर वन क्षेत्र अधिकारी, जिला वन अधिकारी और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और चार में से तीन हाथियों को भगा दिया। लेकिन एक हाथी घटना स्थल पर ही जमा रहा। वन विभाग की टीम हाथी को वहां से भगाने के लिए प्रयासरत है। और वहीं पर डेरा डाले हुए हैं।
प्राप्त विवरण के अनुसार तहसील क्षेत्र के गाँव हबीब वाला के पास बाग के निकट हाथियों के झुंड को सुबह 6:00 बजे फिर जब कुछ लोगों ने खड़ा देखा तो आसपास के युवक तथा अन्य व्यक्ति हाथी को देखने के लिए मौके पर पहुंच गए। गाँव बगदाद अंसार निवासी 25 वर्षीय मुर्सलीन पुत्र खुर्शीद भी अपने तीन-चार साथियों के साथ हाथियों को देखने के लिए पहुंच गया। मुर्सलीन ने जैसे ही अपने मोबाइल फोन से हाथियों की वीडियो बनानी शुरू की, तो एक हाथी बिगड़ गया और मुर्सलीन के पीछे दौड़ा और उसको अपनी सूंड में दबाकर जमीन पर दे मारा। यह नजारा देख हाथियों को देख रहे लोगों में अफरा तफरी मच गई। हाथी के हमले से मुर्सलीन गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार हेतु मुरादाबाद ले जाया गया। वहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर वन विभाग बिजनौर के डीएफओ अरुण कुमार, वन क्षेत्र अधिकारी धामपुर गोविंद राम गंगवार और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तथा वहां खड़े हाथियों को भगाने में जुट गयी, लेकिन एक हाथी वही डटा रहा, जो भागने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं हाथियों को देखने के लिए मौके से काफी दूर ग्रामीणों की भीड़ भी मौजूद रही। उधर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक किशन अवतार भी पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए।
गौरतलब है कि गाँव के पास कई दिन से हाथी घूमते देखे जाने की सूचना ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को दी जा रही थी। लेकिन वन विभाग के अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी, वहीं वन विभाग की आंखें तब खुली जब हाथी ने एक युवक की जान ले ली।